नई दिल्ली,कोरोना महामारी के बाद से ही खेलों को स्थगित और रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इंडोनेशिया ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी से इंकार कर दिया है। इससे पहले इंडोनेशिया ने डेनमार्क में अगले माह होने वाले थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंटों से अपना नाम वापस ले लिया था। इंडोनेशियाई बैडमिंटन संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई देशों ने अपने नागरिकों को इंडोनेशिया की यात्रा करने से रोक दिया है इसके साथ ही यात्रा पाबंदियां भी जारी है। ऐसे में खेलों का आयोजन संभव नहीं है।
इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ ने अपने एक बयान में कहा कि वह टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए बोली नहीं लगाएगा। वहीं इससे पहले विश्व बैडमिंटन महासंघ को उम्मीद थी कि इंडोनेशिया एशियाई ओपन, बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2020 की मेजबानी करेगा।
इस टूर्नामेंट से कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं कोरोना महामारी के कारण इसके लिए भारत की तैयारियों पर भी विपरीत असर पड़ा है। हैदराबाद में प्रस्तावित अभ्यास शिविर रद्द करना पड़ा क्योंकि खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा निर्धारित पृथकवास की शर्तों को मानने से इंकार कर दिया था।
मॉस्को टेनिस टूर्नामेंट रद्द
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मॉस्को टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए ही यह टेनिस टूर्नामेंट रद्द किया गया है। पुरूष वर्ग में यह टूर्नामेंट अगले माह 19 अक्टूबर से जबकि महिला वर्ग में उसके एक सप्ताह बाद शुरू होना था। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने अपने एक संयुक्त बयान में इसे रद्द करने की घोषणा की है। इस बयान में कहा गया ,‘‘मॉस्को में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संभव नजर नहीं आता है। वहीं मॉस्को शहर प्रशासन ने भी इस पफैसले को अपनी मंजूरी दे दी है। ’’ अब एटीपी का सेंट पीटर्सबर्ग ओपन 12 अक्टूबर से शुरु होगा।
वॉलीबाल क्लब विश्व चैंपियनशिप मुकाबले रद्द
कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए वॉलीबाल क्लब विश्व चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल महासंघ (एफआईवीबी) ने यह जानकारी दी है। एफआईवीबी ने अपने एक में कहा है कि एफआईवीबी वैश्विक वॉलीबाल परिवार की सेहत और बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।
फेडरेशन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लगे यात्रा संबंधी प्रतिबंधों और प्रशंसकों के स्टेडिमय में नहीं आ पाने को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ने इस वर्ष के सत्र आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। एफआईवीबी ने कहा कि फेडरेशन इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक 2021 चैंपियनशिप के लिए बोली लगाने का आमंत्रण जारी करेगा। कोरोना को देखते हुए कई अन्य खेल मुकाबले भी रद्द कर दिये गये हैं।