मुंबई, खिलाड़ी नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार निभाएंगे। इस बायोपिक (जीवनी पर आधारित फिल्म) में पीएम मोदी की भूमिका निभाने के लिए अक्षय का नाम फाइनल कर लिया गया है। इससे पहले खबर थी कि सरदार पटेल का किरदार निभा चुके परेश रावल प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। यहां तक कि विक्टर बनर्जी का नाम भी पीएम मोदी के रोल के लिए सामने आया था लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग चुका है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से लोगों के मन में अक्षय कुमार की छवि और पहुंच है वो पीएम मोदी की कहानी को दर्शाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। अभिनेता से नेता बने भाजपा सांसद शत्रुघन सिन्हा का कहना है कि ‘अक्षय कुमार भारत के मिस्टर क्लीन हैं। उनकी छवि भारत के नए चमकते सितारे से मेल भी खाती है। वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा कि ‘मैं अक्षय के अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकता जो प्रधानमंत्री का किरदार निभा सके। उनकी छवि एकदम साफ है। साथ ही उनके काम करने का ढंग भी देखने बनता है। ‘टॉयलेट’ एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ भी सिनेमा में सामाजिक सुधार वाली फिल्में हैं जिनसे गुरुदत्त और वी शांताराम जुड़े हुए हैं। अक्षय ने पीएम मोदी की तरह नेशनल स्टार तक का सफर तय करने के लिए काफी परिश्रम किए हैं। इसी के मद्देनजर अक्षय का नाम ही प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका के लिए तय किया गया है।