भोपाल, किसान आंदोलन के समय मंदसौर में कलेक्टर रहे 2007 बैच के आईएएस अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी रहे ओपी त्रिपाठी को राज्य सरकार ने बुधवार शाम को निलंबित कर दिया. निलंबन आदेश में दोनों अधिकारीयों पर इसी माह 6 और 7 जून को मंदसौर में किसान आंदोलन की वजह से उत्पन्न कानून व्यवस्था को नियंत्रण में नहीं रख पाने का मामला बताया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग रखा गया है. जबकि त्रिपाठी का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय होगा. इधर सरकार ने इसी अवधि में मंदसौर में नगर पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस के 2014 बैच के अधिकारी एस साईं घोटा को भी न निलंबित कर दिया है.
उधर सरकार ने कलेक्टरों के तबादला सूची के जारी होने के कुछ ही घंटों के भीतर मंत्रालय से पन्ना लाल सोलंकी को पन्ना का कलेक्टर बना कर भेजने का आदेश निरस्त कर दिया है अब आयरिश सीथिया पन्ना की कलेक्टर बनी रहेंगी।