प्रयागराज,देश के कई राज्य जहां अपने प्रदेश के लोगों के लिए नौकरियों में कोटा के प्रावधान की तैयारी कर रहे हैं, वहीं यूपीपीएससी परीक्षा में टॉप-5 में तीन बाहरी राज्यों के छात्रों ने जगह बनाई है। हरियाणा के पानीपत की रहने वाली अनुज नेहरा ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर भी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली संगीता राघव ने कब्जा जमाया है। शीर्ष पांच स्थानों में सिर्फ दो उत्तर प्रदेश के हैं। पांचवें स्थान पर करमवीर केशव बिहार के पटना के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान की बेटी अनुज नेहरा ने पहले भी कई बार सिविल सेवा की परीक्षा दी है। वह दो बार मेन्स तक भी पहुंची। पिछले साल सिर्फ दो नंबर से वह इंटरव्यू तक जाने से चूक गईं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में पढ़ाई करने वाली नेहरा ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए कोचिंग भी की थी। इसका फायदा उन्हें यूपीपीएससी की परीक्षा में मिला। नेहरा ने बताया कि उनका यूपीपीएससी का मेन्स और इंटरव्यू काफी अच्छा गया था, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह दूसरे राज्य की परीक्षा में टॉप करेंगी। गौरतलब है कि यूपीपीएससी परीक्षा, 2018 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया था। नतीजों में शीर्ष पांच स्थानों में से तीन पर लड़कियों का कब्जा रहा। उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली ज्योति शर्मा ने तीसरा और जालौन के रहने वाले विपिन कुमार शिवहरे चौथा स्थान हासिल किया।