मुंबई,सुशांत ड्रग मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। शुक्रवार को सेशन कोर्ट ने रिया, शौविक समेत सभी 6 आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। अब उन्हें जेल में ही रहना होगा। ड्रग केस में रिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उनको भायखला जेल की महिला विंग में रखा गया है। उनकी लीगल टीम उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश में लगी है। उनकी बेल की अर्जी पर गुरुवार को जिरह पूरी हो गई थी, जबकि शुक्रवार को फैसला आया। रिया के साथ ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है। रिया की बेल की अर्जी पर गुरुवार सेशन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। दूसरी, ओर जेल में दूसरे दिन भी रिया बाकी कैदियों की तरह सुबह 6 बजे रोल कॉल पर जागीं। उन्हें 7.30 बजे ब्रेकफस्ट में चाय और पोहा दिया गया। रिया ने जेल की मेस में दाल, चावल, सब्जी और रोटी का लंच किया। डिनर करने के बाद वह अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं।
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी सोर्सेज ने बताया था कि उनके पास पर्याप्त सुबूत हैं जिनके चलते रिया को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि खबरें हैं कि रिया ने बेल की अर्जी में लिखा है कि एनसीबी ने उनसे जबरन दोष कुबूल करवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया को बुधवार सुबह जेल पहुंचने पर सामान्य बैरक में रखा गया था, बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें अलग सेल में शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार को जेल में रिया को 6 बजे डिनर दिया गया था। उनके खाने में 2 रोटियां, सब्जी और चावल था।