इंदौर,खंडवा रोड पर उमरीखेड़ा के फार्म हाउस में शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी का कहना है कि साहू की उसके घर में हत्या एक करोड़ के माल के चक्कर में की गई। हत्या के मास्टर माइंड राहुल ने साथियों को फोन कर बताया कि रमेश साहू के घर इस समय 50 लाख नगदी और इतने ही रूपयों के जेवर आदि हैं, आ जाओ और एक करोड़ के माल को झपट लो। साथी लालच में आए और उन्होंने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्यारी आदिवासी गैंग के बदमाशों को पकड़कर कुछ लूटा हुआ माल जब्त किया है।
हत्या के बाद अंधेरे में तीर चला रही पुलिस को पहला सुराग मिलने का किस्सा दिलचस्प है। साहू के घर से 150 मीटर की दूरी पर रहने वाले राहुल उर्फ पप्पू के गायब होने की जानकारी लगी तो पुलिस को लग गया कि कहीं न कहीं उसका हत्या में हाथ है। पुलिस राहुल की सरगर्मी से तलाश करने लग गई। उसके मोबाइल की डिटेल निकाली तो साथियों की जानकारी पता चल गई और कुक्षी पहुंची क्राइम ब्रांच की एक टीम ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया, जिन्होंने स्वीकार किया कि राहुल ने फोन लगाकर कहा था कि साहू ने एक प्रापर्टी बेची है, जिसके 50 लाख रूपए घर में रखे हैं। 50 लाख की ज्वेलरी भी मिल जाएगी। एक करोड़ का खेल है, आ जाओ। दरअसल राहुल धार जिले के मनावर का रहने वाला है। वह साहू के घर के सामने रोड पार किराए से रहता था। वह अकसर साहू के घर आता-जाता था। उसकी साहू के श्वानों से दोस्ती हो गई थी। इस दौरान राहुल के दिमाग में षड़यंत्र बना कि साहू के घर महंगी-महंगी कारें आकर रूकती है। इसी बीच उसे पता चला कि साहू ने एक प्रापर्टी बेची है। रूपया घर में ही रखा होगा। दूसरे बदमाशों से पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच ने लूट के बिंदु पर जांच करना शुरू की तो सबसे पहले साहू के घर के आसपास उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की जो गायब थे। सबसे पहले राहुल का ही नाम आया और टीमें उसकी तलाश में लग गई। कुछ जवान कुक्षी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि कुख्यात बदमाश प्रेमसिंह उर्फ परेम घर से गायब है। पुलिस ने सबसे पहले उसे ही गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाशों को पकड़ा, जिनके पास लूट का माल वैसा का वैसा मिल गया।