लखनऊ,मुख्यमत्रीं योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के मामलों में और अधिक कड़ा रूख अपनाते हुये प्रयागराज के निलम्बित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा महोबा के निलम्बित पुलिस अधीक्षक की सम्पत्तियों की जाॅच विजलेंस के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि निलम्बित अधिकारियों अभिषेक दीक्षित और मणि लाल पाटीदार द्वारा की गयी अनियमितताओं में संलिप्त पुलिस कर्मियों की पृथक से जाॅच कर उन्हें शीघ्र दण्डित कराया जाय। शासन द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को तथा मंगलवार को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित निलम्बित किया था।