लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में सतर्कता विभाग को कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को जनपद शाहजहाॅपुर में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर अचानक छापा मारा गया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सतर्कता विभाग के बरेली सेक्टर तथा जनपदीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मारे गये इस छापे के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों में सम्मिलित 15 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया है एवं चार लाख रूपये की धनराशि बरामद की गयी है। इस दौरान कम्प्यूटर व अन्य उपकरण भी बरामद किये गये हैं।