अशोकनगर,शहर में प्रतिदिन हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में स्थित नहर कालोनी एवं शंकर कालोनी पिछले करीब तीन-चार दिन से चल रही लाइट की आंखमिचोली से यहां के रहवासी परेशान है। बिजली की कटौती से जहां लोगों के जनजीवन में खासा प्रभाव पड रहा है। वहीं लाईट गुल होने से पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली कब आएगी इसकी जानकारी के लिए विद्युत उपभोक्ता फोन लगाते हैं तो विभाग के अधिकारियों द्वारा सही जानकारी भी नहीं दी जाती है।
18 एवं 19 जून को रातभर विद्युत प्रवाह अवरुद्ध हुआ जो अगली सुबह करीब 10 बजे तक बहाल हो सका। इसके अलावा दिन में भी बार-बार बिजली आती-जाती रही। 20 जून को दिनभर बिजली रह-रह कर आती-जाती रही जब देर रात तक भी बिजली की आवाजाही सही नहीं हुई तो वार्डवासियों के सब्र टूट गया। रात करीब 10 बजे वार्ड के सुदर्शन रघुवंशी, सतीश शर्मा, बब्लू राय, शिवम शर्मा, रामगोपाल यादव, मनोज रघुवंशी, विवेक शर्मा, शेलेन्द्र राय, दुस्यंत, ज्ञानी आदि के साथ करीब एक सैकड़ा से अधिक रहवासी एकत्रित होकर विद्युत मण्डल कार्यालय पहुंच गए। अपनी समस्या सुनाने के लिए पहुंचे वार्डवासियों को विद्युत कार्यालय में छुटभैया कर्मचारियों के अलावा कोई बड़ा अफसर नहीं मिला। जिसके बाद वार्डवासियों का आक्रोश और फूट गया और वह कार्यालय के बाहर की धरने पर बैठ गए। जिसके कुछ देर बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और धरने पर बैठे लोगों को समझाइश दी गई। समझाइश के बाद वार्डवासी वापिस आ गए। वहीं विरोध के बाद रात करीब 11:30 बजे लाइट भी आ गई लेकिन अगली सुबह विद्युत मण्डल द्वारा फिर से कटौती कर दी। 21 जून बुधवार की दोपहर 12 बजे के आसपास बिजली बंद होने के बाद शाम को 4 बजे तक ही लौटी। पिछले कई दिनों से बार-बार विद्युत कटौती होने के आलम यह है कि लोगों को सारी रात जागते हुए गुजारनी पड़ी।