मुंबई, कॉमेडियन बलराज ने शहनाज को ‘धोखा’ देते हुए सिंगर पिंकी से शादी कर ली है। चौंकाने वाली बात ये है कि बलराज की शादी के बारे में उनकी ही इंडस्ट्री को खबर नहीं हुई। करीबन एक महीने बाद दोनों की शादी मीडिया में आई तो उनके साथ काम करने वाली दूसरी एक्ट्रेसेज को भी झटका लगा। बलराज ने अब खुद ही एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी तो एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने कहा, एकदम चौंकते हुए कमेंट किया, कब ? मुझे क्यों नहीं बुलाया गया? इसके बाद उन्होंने चौंकने वाला और नाराजगी वाले इमोटिकॉन भेजे। अंत में कहा कि आप दोनों को बधाई। किश्वर के अलावा, काम्या पंजाबी ने भी अपनी नाराजगी भरा प्यार जाहिर करते हुए कहा, “मीडिया से पता चलेगा कि दोस्त की शादी हो गई है। वैसे मुझे आइडिया तो था ही। सुन लो सारे बलराज ने मुझे बता रखा था। मुबारक हो तुम दोनों को।” इसके अलावा जसलीन मथरू, शिखा सिंह, करण वाही, विक्रांत गुप्ता, वैश्वनी धनराज, शेफाली बग्गा, रोहन प्रीत सिंह, मानस कोहली समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी। मालूम हो कि बिग बॉस 13 से जमकर सुर्खियां बटोरने वाली पंजाबी एक्ट्रेस सिंगर शहनाज गिल ने स्वयंवर आधारित टीवी रियालिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में सबसे ज्यादा भाव वहां पहुंचे लड़कों में कॉमेडियन बलराज को दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में गिरी शहनाज को लेकर सबको ये लगता था कि वो इस स्वयंवर में शायद किसी से शादी नहीं करेंगी। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा वैसे-वैसे कुछ लोगों के मन में ये बात आई कि शायद शहनाज बलराज के करीब आ रही हैं। लेकिन शो की अच्छी टीआरपी ना आने के वजह से बीच में शो के बंद होने की खबरें आई थीं, तभी लॉकडाउन हो गया।