भोपाल के अयोध्या नगर मे चोरी का ऐसा मामला जिसमें कीमती जेवर नगदी नही हुई गुल्लक की चोरी

भोपाल, राजधानी के आयोध्या नगर थाना इलाके में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां अज्ञात आरोपी ने रेलवे कर्मचारी के घर दावा तो बोला लेकिन वहां से सिर्फ गुल्लक उठाकर चंपत हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू मिनाल रेसीडेंसी अयोध्या नगर में रहने वाले याकूब खान पिता अहमद खान ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह रेलवे के कमर्शियल शाखा में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। बीती 6 सितंबर की रात करीब 8 बजे अज्ञात आरोपी ने उनके घर को निशाना बनाया। लेकिन बदमाश घर मे रखे कीमती जेवरात सहित अन्य कीमती माल को छोड़कर सिर्फ घर में रखी गुल्लक लेकर चंपत हो गया। चोरी गई गुल्लक में ढाई हजार रुपे रखे हुए थे। फरियादी का कहना है, कि आरोपी चाहता तो घर में रखे अन्य कीमती माल को भी चुरा कर भाग सकता था, लेकिन वह सिर्फ गुल्लक लेकर फरार हो गया। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है, कि किसी करीबी ने हीं घटना को अंजाम दिया होगा। उधर गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ए ब्लॉक फैक्ट्री के अकाउंटेंट व्यंकटराव बाबू पिता कृष्णमूर्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी फैक्ट्री में लोहे के पाइप की कटिंग की जाती है। इसके लिए कार्बोहाइड्रेट की जरूरत होती है, जो फैक्ट्री के स्टोर रूम में रखा जाता है। फरियादी के मुताबिक 6 सितंबर की रात 8 बजे तक यह सामान स्टोर रूम में रखा था। लेकिन अगले दिन उसके लगभग 130 पैकेट गायब थे, जिनकी कीमत 45 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *