मुंबई,एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में वह अपने लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो कि 80 के दशक वाला है। वाणी ने कहा कि “मैं उत्साहित हूं कि लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू करुंगी। हालांकि अब मैं बहुत व्यस्त रहने वाली हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मुझे दो बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है।” लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ‘बेलबॉटम’ की तैयारी को लेकर कहा, “लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम कॉल के जरिए ही काम किया।” बता दें कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। इसे रंजीत एम. तिवारी ने निर्देशित किया है। फिल्म 80 के दशक पर आधारिक है और भारत के एक ऐसे नायक की कहानी बताती है, जिन्हें भुला दिया गया है। वाणी ने कहा, “मेरे लिए अस्सी का दशक एक बेहद रंगीन, सुपर कूल युग है। उस समय की हिन्दी फिल्मों को देखना-पढ़ना भी मेरी रिसर्च का एक हिस्सा रहा, जो कि बेहद मजेदार रहा।” बता दें कि वाणी इस फिल्म के अलावा अभिषेक कपूर की एक अनटाइटल्ड में भी हैं, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ हैं। इसके अलावा पीरियड ड्रामा ‘शमशेरा’ भी उनके पास है, जिसमें रणबीर कपूर हैं।