भिंड,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह की नदी बचाओ पद यात्रा का शुभारंभ शनिवार को लहार मे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी उपस्थित थे दोनों नेताओं द्वारा माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। दोनों नेताओं के साथ सैंकड़ों की संख्या में पदयात्री साथ हुए। पदयात्रा मुख्य सड़क से होते हुए। इंंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंची जहां पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पत्रकारो से कहा कि आगामी उप चुनाव में शिवराज की सरकार को पछाड़कर कांग्रेस फिर सत्ता में लौटेगी यह बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। नदियों को छलनी कर रेत का अबैध कारोबार हो रहा है यह भाजपा की सरकार कारोबारियों की सरकार है जहां इनकी सरकार में रेत का अबैध उत्खनन एक आम बात है वहीं किसान एवं बेरोजगारों को झूठे आश्वासन के अलावा इनके पास देने को कुछ नही है सदस्यता अभियान पर बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि यह सदस्यता भी मिस्डकॉल जैसी सदस्यता है। और वही उन्होंने डॉ गोविंद सिंह का हर मोर्चे पर साथ देने का बादा किया इस बीच डॉ गोविंद सिंह ने भी कहा कि आखिरी दम तक नदियों को बचाने के लिए मैं संघर्ष करता रहूंगा क्योंकि हमें पता है यदि आज हमने पानी का संरक्षण नही किया तो आने बाले समय में पानी के लिए जंग लड़ी जाएगी। वही पत्रकार वार्ता में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे बाली महाराज ने तो यहां तक कह डाला कि प्रदेश होने बाले उप चुनाव में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें ही मिलेगी यदि भगवान खुश रहे तो नही और पच्चीस सीटों पर कांग्रेस विजयी होकर प्रदेश के हिट के लिए फिर सरकार बनाएगी । हमारा यह दावा झूठा निकला तो में चौराहे पर मेरी दाढ़ी खींच ली जाए।