मुंबई, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस गुरु रंधावा के गाने पर कैट वॉक करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील पर साझा किया है, जिस पर अब तक एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसके साथ ही लोग जमकर जरीन खान के वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। मरून और ब्लू प्रिंटेड आउटफिट में जरीन खान का लुक काफी सुंदर लग रहा है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “सूट सूट करदा?” उनके इस वीडियो को पर फैंस भी जमकर तारीफें कर रहे हैं। बता दें कि इसके अलावा जरीन खान के एक और वीडियो ने फैंस का खूब ध्यान खींचा है। इस वीडियो में वह ब्लू साड़ी में पोज करती हुई नजर आ रही हैं। ब्लू साड़ी और सिल्वर ब्लाउज में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक कमाल का लग रहा है। बता दें कि जरीन खान ने ‘वीर (2010)’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म ‘1921’ में भी दिखीं थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा नहीं गाड़ सकी। यही नहीं, 2017 में आई उनकी ‘अकसर 2’ को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। आखिरी बार एक्ट्रेस गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म ‘डाका’ में नजर आई थीं।