नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करती है, जिससे लोगों का ध्यान उन पर चला ही जाता है। हाल ही में अदा शर्मा ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डोसा बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अदा शर्मा मसाला डोसा बनाना सीख रही हैं। वीडियो में अदा शर्मा कह रही हैं कि “मुझे ऐसा पति चाहिए था, जिसे डोसा बनाना आता हो। लेकिन, अब मुझे ऐसा लड़का नहीं चाहिए, जो गोल डोसा बना सकता हो।” बता दें कि वीडियो में अदा शर्मा केले का डोसा भी बनाती नजर आ रही हैं। डोसा मेकिंग वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, वर्कफ्रंट पर अदा आखिरी बार फिल्म ‘कमांडो 3’ में नजर आई थीं। बता दें कि अदा शर्मा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘1920’ की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया। ‘हंसी तो फंसी’ मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग को इस फिल्म में भी काफी सराहा गया था।