इंदौर,इंदौर जिला जेल के जेलर और हनी ट्रैप आरोपी श्वेता विजय जैन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इंदौर जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ आरोपी श्वेता विजय जैन से बातचीत करने नजर आ रहे हैं। जेल मैन्युअल कहता है कि महिला कैदी से कोई पुरूष अधिकारी महिला वार्ड में अकेले नहीं मिल सकता है। पूर्व में भी कुलश्रेष्ठ के महिला वार्ड में जाकर बतियाने की विधानसभा में शिकायत हो चुकी है। इस तस्वीर के वायरल होते ही जेल डीजी संजय चौधरी इंदौर पहुंचे और तस्वीरे वीडियो की पड़ताल शुरू कर दी है।
जांच शुरू
जेलर केके कुलश्रेष्ठ और श्वेता विजय जैन की बातचीत का फोटो वायरल होते ही जेल डीजी संजय चौधरी इंदौर पहुंच गए हैं। वे इस संदर्भ में अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी अधिनस्थ ने वीडियो बनाकर फोटो वायरल किया है।