नई दिल्ली,वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा रहे मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने यह इस्तीफा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ को भेजा है। इसके पहले उनके टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने की बात सामने आयी थी । टीम इंडिया 23 जून से पांच वनडे और एक टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। कुंबले का कोच पद का अनुबंध चैम्पियंस ट्राफी तक था हालांकि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया था कि कुंबले वेस्टइंडीज दौरे तक टीम के कोच बने रहेंगे। माना जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली से विवाद के कारण वह इस दौरे में नहीं जा रहे थे । वहीं कुंबले के नहीं जाने के पीछे 22 और 23 जून को आईसीसी की होने वाली बैठक को कारण बताया गया है। अब सवाल ये उठता है कि जब कुंबले को पहले से ही वेस्टइंडीज दौरे के बारे में पता था तो आखिरी समय में उनका टीम के साथ नहीं जाने का फैसला कहां तक सही है। दरअसल लंबे समय से कुंबले और बीसीसीआई के बीच मतभेद की खबरें आ रही थी जो अब पक्की होती जा रही है। बीसीसीआई ने चैम्पियंस ट्राफी से पहले ही नये कोच के लिए आवेदन भी मांगे थे।अभी हाल में कुंबले और कोहली के बीच का विवाद सुलझाने की सीएसी सदस्यों सचिन तेंदुलकर,सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के बैठक बेनतीजा रही थी,जिसके बाद से ही उनके इस जिम्मेदारी से इस्तीफे की अटकलें लगायी जा रही थीं।