यूपी में कोरोना संक्रमण ने ली 72 और लोगों की जान, 5124 नए मामले भी आये

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 5124 नए मरीजों का पता लगा। प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3059 हो गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में संक्रमण के 5124 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 49575 है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि यूपी में सोमवार को एक लाख 21 हजार 253 सैंपल की जांच की गई थी। प्रदेश में अब तक 47 लाख 96 हजार 488 सैंपल्स की जांच की चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5124 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 49 हजार 575 है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नए मामले मिलने के साथ ही तेजी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मंगलवार को रिकवरी दर बढ़कर 73.33 प्रतिशत पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 44 हजार 757 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि कोरोना संकट में छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को बाहर न जाना पड़े इसके लिए सरकार ने ई-संजीवनी पोर्टल लांच की है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के लोग घर पर बैठक डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 41 हजार 950 लोगों ने इसका लाभ लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का अलर्ट पाने के लिए लोगों को आरोग्य सेतु एप को इंस्टाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आरोग्य सेतु एप ने नौ लाख 99 हजार 421 लोगों को अलर्ट भेजा था, जिनको मुख्यालय से कॉल भी की गई थी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि यूपी में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग मॉनीटरिंग कराई गई है। इससे पता चलता है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होने बताया कि संक्रमितों का पता लगाने के लिए 29 हजार 213 संक्रमितों के एक लाख चार हजार 488 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स को टीम द्वारा संपर्क साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *