मुंबई, वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत :कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 354 अंक यानि 0.92फीसदी की कमजोरी के साथ 38,260.62 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक यानि 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,315 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र में सेंसेक्स 86.47 अंक की बढ़त के साथ 38,614.79 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 23.05 अंक बढ़कर 11,408.40 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपनी ताजा नीतिगत बैठक से पहले निराशाजनक आर्थिक रुझानों की बात कहने के चलते वैश्विक और घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली।