उज्जैन,ट्रेनों में चोरी करने वाले 6 सदस्य अंतर्राज्य गिरोह को नागदा जीआरपी ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इस गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने 35 तोला सोना तथा 157 आरक्षित टिकट बरामद किए हैं। गिरोह को नागदा जीआरपी गुजरात से नागदा लेकर आई थी ।सोमवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया ।सभी आरोपी गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों में चलती हुई एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की वारदात करते थे। यह सभी आरोपी आरक्षण करा कर ट्रेन में सफर करते थे ,और मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद इम्तियाज, संजीत कुमार, शिव नंदन ठाकुर ,सुनील ,शशिकांत तथा नवीन को गिरफ्तार किया है।