मुंबई,1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम सहित 6 आरोपियों की सजा पर मंगलवार से कोर्ट में बहस होगी। सोमवार को कोर्ट की कार्रवाही स्थगित कर दी गई, 24 साल बाद टाडा कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया, वहीं एक आरोपी को बरी कर दिया था, सीबीआई के वकील दीपक साल्वी ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है, कोर्ट ने अबु सलेम को 93 सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड माना,इसके साथ ही मुस्तफा, मोहम्मद दोसा, फिरोज राशिद खान, करीमुल्ला शेख और ताहिर मर्चेंट को भी दोषी करार दिया। वहीं, एक आरोपी अब्दुल कय्यूम को कोर्ट ने बरी कर दिया है, मुस्तफा दोसा को साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया, तो 2005 में अबू सलेम का प्रत्यर्पण हुआ था, टाडा कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील अब्दुल वहाब खान द्वारा तीन गवाहों के बयान दोबारा दर्ज करने की अर्जी को स्वीकार कर लिया, उन्होंने अपने मुवक्किल फिरोज खान को दोषी करार दिए जाने के बाद 3 गवाहों को फिर एक्जामिन करने की अर्जी दी थी, फिरोज को दुबई में हुई मीटिंग में शामिल होने, हथियार और एक्सप्लोसिव लाने में दोषी करार दिया गया है।