अयोध्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीती पांच अगस्त को भूमि पूजन के बाद बुधवार से विधिवत श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु हो गया है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वीडियो जारी कर कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था, अब मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। चंपत राय के मुताबिक, करोड़ों राम भक्त मंदिर निर्माण में योगदान देना चाहते हैं जिसके बाद अब ट्रस्ट की ओर से दान करने की सभी जानकारी दी जा रही है।
इस बीच श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक निर्माण समिति के सदस्यों के साथ आगामी 20 अगस्त को दिल्ली में हो सकती है। निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में न्यास और व निर्माण समिति की टीम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय करेगी। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैठक में निर्माण को पूरा करने की समय सारणी भी बन सकती है। मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए नक्शा पास कराया जाना है। विदित हो कि चूंकि मंदिर के आकार में वृद्धि एवं कुछ और परिवर्तन किए गए हैं। ऐसे में मंदिर निर्माण में अब करीब चार लाख घन फीट पत्थर की आवष्यकता होगी। जबकि पहले मंदिर में पौने दो लाख घन फीट पत्थर प्रयुक्त होना था।
पांच अगस्त को भूमि पूजन के बाद अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू
