कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों की मार्कशीट का ऑनलाइन होगा सत्यापन, प्रवेश शुल्क 3 किश्तों में देना होगा

भोपाल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में विभाग द्वारा ऑनलाइन ई-प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है। प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ होगी। इसी तरह बीएड की काउंसलिंग हेतु 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
अब हायर सेकंडरी की परीक्षा पास करने वाले छात्रों की मार्कशीट का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। छात्रों को कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रवेश शुल्क भी एक साथ जमा नहीं करना होगा। प्रवेश के समय 50 प्रतिशत फीस ऑनलाइन जमा कराना होगी। इसके बाद दो किश्तों में फीस जमा कराना होगी।
ऑनलाइन प्रवेश की नई गाइडलाइन में यह व्यवस्था
छात्रों का डेटा एमपी ऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापित करा लिया जाएगा। छात्रों को कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पंजीयन के बाद ऐसे छात्र जिनका पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित नहीं हुआ है, किसी भी शासकीय कॉलेज में जाकर सत्यापित कराना होगा। छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, एनएसएस या एनसीसी का प्रमाण पत्र सत्यापित कराना हेागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *