लॉस एंजेलिस,हॉलीवुड फिल्म `द रेवेनंट’ के कलाकार लियोनार्डो डिकेप्रियो ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। खबर है कि लियोनार्डो डिकेप्रियो ने ऑस्कर अवॉर्ड वापस कर दिया ह। गौरतलब है कि जो ऑस्कर अवॉर्ड वापस किया गया, वह वो अवॉर्ड नहीं ह, जो उन्हें फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए मिला है। यह बात बिल्कुल सच है कि लियोनार्डो डिकेप्रियो ने हॉलीवुड फिल्म `द रेवेनंट’ के लिए जो ऑस्कर जीता था, वह उनके पास ही है। इस अभिनेता को अपने जीवन में एक ही आस्कर पुरस्कार मिला है, जिसे लौटाना नहीं चाहेंगे। जिस अवॉर्ड को वापस करने की बात हो रही है, यह वह अवॉर्ड है, जो उन्हें उपहार में मिला है।
दरअसल, यह वह ऑस्कर अवॉर्ड है, जो मर्लन ब्रांडो ने 1954 में अपनी फिल्म `ऑन द वॉटर प्रंट’ के लिए हासिल किया था। यह अवर्ड उन्हें रेड ग्रेनाइट पिक्चर्स ने भेंट किया था। खबर है कि रेड ग्रेनाइट कंपनी आर्थिक भ्रष्टाचार को लेकर जांच के घेरे में आ गई है। लियो का नाम इस घोटाले में नहीं है, लेकिन उन्हें कंपनी से जो उपहार के तौर पर अवॉर्ड मिला था, उसे उन्होंने वापिस कर दिया है। इस दौरान रेड ग्रेनाइट ने उन्हें 3.2 मिलियन डॉलर मूल्य की प्रख्यात चित्रकार पिकासो की एक पेंटिंग भी उपहार में दी थी। माना जा रहा है कि इस पेंटिंग को भी वह वापस कर देंगे।