देवास जिले के अतवास में अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, 20 फीसदी झुलसी

वास, सतवास थाना क्षेत्र के अतवास गांव में शासकीय जमीन से अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, खड़ी फसल पर जेसीबी चलते देख एक महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।
अतवास निवासी महिला के पति रमजान का कहना है कि मेरे खेत में सोयाबनी की फसल खड़ी है। खेत से कुछ अधिकारी जेसीबी लेकर मेरे खेत से सीधी सड़क निकाल रहे थे। मैं मैडम के पास फरियाद लेकर सतवास गया था कि आप कार्रवाई को रुकवाइए। मेरे घर पहुंचने के पहले मेरी पत्नी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। वे अतिक्रमण के बहाने खड़ी फसल बर्बाद कर रहे थे। पत्नी और परिजन ने इस बात का विरोध किया। प्रशासन ने नहीं सुनी तो पत्नी ने यह कदम उठा लिया।
पटवारी को चोट लगने से सुनाई देना बंद हुआ
पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट आने से उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे और एक अन्य पटवारी दिलीप जाट को भी चोट आई। मामले में सतवास पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं, आग से करीब 20 फीसदी जली महिला की हालत ठीक है। उसे इंदौर में भर्ती करवाया गया है।
टीम पर पत्थरबाजी भी की गई
अधिकारियों का कहना है कि अतवास गांव में रास्ते के विवाद को लेकर तहसील में एक शिकायत आई थी। तहसीलदार और पटवारी टीम के साथ मौके पर निराकरण करने गए थे। रास्ता को खुलवाने के दौरान कुछ विवाद हो गया और एक महिला ने खुद को जलाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने पत्थरबाजी भी की गई। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में फरियादी पटवारी किशोर चावरे की शिकायत पर आरोपी छोटे खां, रमजान खां, शरीफ खां, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीसा बी, साबरा बी के खिलाफ धारा 147, 353, 332, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मामा के राज में बहन जल रही है: कमलनाथ
वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई। पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। कमलनाथ ने लिखा- जो खुद को मामा कहलवाते हैं, उनके राज में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से सवाल किया है। यादव ने लिखा – शिवराज सिंह जी खड़ी फसल पर जेसीबी चलाना कहां का न्याय है? वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट किया – शिवराज जी, महामारी और मौत के बीच तो कम से कम जनता को मत मारो..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *