भागलपुर,जिले के नवगछिया में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। नतीजा, नीचले इलाकों में कोसी नदी के बाढ़ का पानी फैलना शरू हो गया है। कोसी नदी ने बिहपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कहर मचाना शुरू कर दिया है। जलस्तर में बढोतरी के साथ ही कहारपुर, गोविन्दपुर, लोकमानपुर, आहुति और सिंहकुंड में कोसी की धारा से कटाव होने से लोग तबाह हो रहे हैं।
नवगछिया के कहारपुर में कोसी ने भारी तबाही मचायी है। कोसी के कटाव से एक दर्जन से अधिक घर विलीन हो चुके हैं और कई घर विलीन होने के कगार पर हैं। आशियाने उजाड़ रहे हैं । विपदा के इस काल में सभी ग्रामीण एकजुट होकर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं।
भागलपुर में कोसी नदी का जल बढ़ने से गाँवों में तबाही का मंजर कई घर बहे
