इन्दौर,इन्दौर के वरिष्ठ समाज सेवी तथा मध्यप्रदेश सिख समाज के वरिष्ठ धार्मिक नेता, इन्दौर श्री गुरु सिंघ सभा के पूर्व सचिव, मध्यप्रदेश केन्द्रीय श्री गुरुसिंघ सभा भोपाल के पूर्व संगठन सचिव, माता गुजरी कालेज इन्दौर के चेयरमेन तथा विभिन्न संस्थाओं से ज़ुड़े सरदार प्रीतम सिंह छाबड़ा का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 81 वर्ष के थे। छाबड़ा सरल व विनम्र के मालिक थे आप सद्भावना मंच के संस्थापक सदस्य थे सद्भावनाओं के कार्यक्रमों में वे आनन्द मोहन माथुर , प्रो. सरोज कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार जीवन साहू के साथ मिलके समाज को नई दिशा देने की कोशिश करते रहते थे। अभी कुछ साल पहले उनका भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया था। शहर की ऐसी हस्ती का जाना शहर के लिए एक भारी षति है ऐसे समाज सेवी बहुत कम जन्म लेते है। आज उनका अंतिम संस्कार रीजनल पॉर्क मुक्तिधाम में किया गया।
इन्दौर के प्रसिद्ध समाज सेवी प्रीतम सिंह छाबड़ा का निधन
