नई दिल्ली, भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता है। श्रीकांत ने रविवार को हुए फाइनल में जापान के काजूमासा साकाई को 21-11, 21-19 से हराया। विश्व के 22 वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 47वें नंबर के साकाई को हरा दिया। 24 वर्षीय इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने शनिवार को विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराकर फाइनल में स्थान बनाया था। श्रीकांत ने सोन को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 14-21, 24-22 से पराजित किया। यह मैच एक घंटा 12 मिनट चला था। इससे पहले साकाई भारत के ही एचएस प्रणॉय को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। इसी साल अप्रैल में श्रीकांत सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में हारे थे। श्रीकांत ने इससे पहले साल 2015 में स्विस ओपन जीता था। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बैंडमिटन खिलाड़ी बने थे। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया ओपन सुपर सीरीज भी जीती थी।