लंदन,क्रिकेट से मायूस भारतीयों को राष्ट्रीय खेल हॉकी से ख़ुशख़बरी मिली जहाँ भारत ने वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7-1 से धो दिया। लंदन में ओवल पर भारतीय क्रिकेट टीम बेशक पाकिस्तान के दबाव में बिखर गई लेकिन लंदन में ही ओवल से क़रीब आधे घंटे की दूरी पर ली-वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर पर नज़ारा बिल्कुल उल्टा था। हॉकी मैदान पर भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी रही।
मैच के पहले क्वार्टर के ख़त्म होने से पहले 13वें मिनट में ही जूनियर वर्ल्ड कप के हीरो हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम इंडिया को बढ़त दिलाई। 21वें मिनट में भारतीय फ़ॉरवर्ड ने शानदार सेट पीस तैयार किया और तलविन्दर सिंह ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त बड़ी कर दी। 24वें मिनट में तलविन्दर सिंह ने एक और गोल किया और हाफ़ टाइम तक भारत 3-0 की बढ़त के साथ पाक पर हावी दिखा।
दूसरे हाफ़ में ये सिलसिला जारी रहा। 33वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से एक और गोल बनाया। स्कोरबोर्ड पर भारत 4-0 से आगे हो गया। थर्ड क्वार्टर के ख़त्म होने तक ये स्कोर बरक़रार रहा।
आख़िरी क्वार्टर (47वें मिनट में) भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल दिखाया और पाक डिफेंस को भेद दिया। पांचवां गोल आकाशदीप के स्टिक के ज़रिये आया। दो मिनट बाद ही प्रदीप मोर ने एक और गोल किया और भारत को आधा दर्जन गोलों की बढ़त मिल गई।
मैच ख़त्म होने से तीन मिनट पहले राइट विंग से मिले क्रॉस मो। उमर भुट्टा ने गोल कर स्कोर के अंतर को 6-1 कर दिया।
लेकिन अगले ही मिनट में आकाशदीप ने इसका बदला ले लिया। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत और पाकिस्तान की तीसरी हार है। लीग के आख़िरी मैच में भारत की टक्कर 20 जून को हॉलैंड से होगी।