इंदौर, करीब एक माह से जिला कोर्ट व हाईकोर्ट में चल रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश (समर वेकेशन) खत्म हो चुके हैं। अब सोमवार से कोर्ट पहले की तरह खुलेगी और फिर से पहे की तरह कामकाज शुरू होगा।
सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट व मातहत अदालतों में २२ मई से समर वेकेशन शुरू हुए थे जो १६ जून तक चले। इस दौरान हाईकोर्ट में सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरूवार को स्पेशल बैंच बैठी। जबकि जिला कोर्ट में करीब एक माह तक जमीन-जायदाद से जुड़े मामले यानी सिविल प्रकरणों की सुनवाई बंद रही, केवल क्रिमिनल यानी मारपीट या अन्य आपराधिक मामलों की ही सुनवाई हुई। हालांकि वेकेशन खत्म होने के बाद भी तीसरा शनिवार होने से और इतवार की छुट्टी रही, लिहाजा सोमवार से पुन: काम शुरू होगा।