लखनऊ, कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने और फिर मुठभेड़ में गैंगस्टर के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का तबादला कर उन्हें झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि अलीगढ़ में पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात डॉ. प्रितिंदर सिंह को कानपुर का उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी ख्याति गर्ग को अब पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है, उनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त लखनऊ दिनेश सिंह को अमेठी जिले की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के पद पर कर दिया गया है। अयोध्या में पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट दीपक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। गौरतलब है कि अमेठी जिला भी हाल में काफी चर्चा में था जब वहां की एक महिला ने मुख्यमंत्री के लखनऊ कार्यालय के सामने आग लगा ली थी और 21 जुलाई की देर रात को उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।