अयोध्या, अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की नीव रखेंगे। भूमि पूजन से पहले अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग और नगर निगम पूरी तरह से प्रयास कर रहा है कि 5 अगस्त से एक दिन पूर्व भी अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल दिखे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या का दौरा किया और राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया। 5 अगस्त को भूमि पूजन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने कहा कि 3 अगस्त से ही अयोध्या में दीवाली मनाई जाएगी। मंदिरों में 108 हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
फिलहाल हाइवे से अयोध्या की तरफ आने वाली सड़क पर बने रेलवे ओवरब्रिज के खंभों पर खूबसूरत कलाकृति बनाई जा रही है। इसी तरह से मंदिरों के किनारे लगे रेलिंग को भी पेंट किया जा रहा है। यानी दिवाली के पहले दिवाली जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। मणिरामदास छावनी के महंत कमल ने दास ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सारे कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।
सज-संवर रही है अयोध्या, राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
