काबुल, पाकिस्तान के दो राजनयिकों के अफगानिस्तान से लापता होने के बीच दोनों देशों में हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान ने इस मामले में अफगानिस्तान से जवाब मांगा है। यह राजनयिक जलालाबाद में पाकिस्तानी परामर्श केंद्र में पदस्थ थे। ये दोनों शुक्रवार को सड़क के रास्ते पाकिस्तान के लिए निकले थे। इसके बाद से इनकी कोई जानकारी नहीं है। शक जताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में एक्टिव आतंवादियों ने इनका अपहरण किया होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले नेपाल से पाकिस्तानी सेना का एक रिटायर्ड मेजर जनरल लापता हो गया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दोनों कार से पाकिस्तान में अपने होम टाउन के लिए निकले थे। कुछ ही देर बाद दोनों लापता हो गए। पाकिस्तान की तरफ से अभी किसी पर शक नहीं जताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठनों का इस घटना के पीछे हाथ हो सकता है। पहले भी डिप्लोमैट्स पर हमले और उन्हें किडनैप किया जा चुका है।