लंदन, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को जितने के लिए ३३९ रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान की और से फखर ने शानदार ११४ रनों की पारी खेली. भारत की भारत की और से भुवनेश्वर कुमार को छोड़ कर अन्य कोई गेंदबाज अच्छी बॉल नहीं डाल पाया.