हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग करोड़ों में हुई

नई दिल्ली, हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने बेहतरीन डांस से करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब देखे और पसंद किए जाते हैं। इन दिनों सपना चौधरी के लाइव स्टेज डांस परफॉर्मेंस तो देशभर में आयोजित नहीं हो रहे, लेकिन उनके पुराने डांस वीडियो यूट्यूब पर छाए हुए हैं। सपना का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा जिसमें वह हरियाणवी सॉन्ग हवा कसूती पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। उनके इस डांस वीडियो को यूट्यब पर 7 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
कमेंट कर लोग सपना के देसी डांस स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में सपना सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। सपना के इस स्टेज डांस परफॉर्मेंस को भारी संख्या में लोग देखते और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनके शानदार डांस परफॉर्मेंस का वीडियो अपने मोबाइल में शूट करते दिख रहे हैं। इस सुपरहिट सॉन्ग को राजू पंजाबी के साथ अनु कादयान ने गाया है। जबकि इसके बोले एंडी दहिया ने लिखे हैं। सपना के इस डांस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस शो के दौरान सपना को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था। शो के दौरान सपना का अलग अंदाज देखने को मिला था। डांसिंग क्वीन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। उनकी तस्वीरें और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *