भोपाल, बैरसिया नगरीय क्षेत्र अंतर्गत बसई क्षेत्र में 18 जुलाई तक चार दिन का टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है, किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । बैरसिया के बसई क्षेत्र की समस्त सीमाएं सील की जाती है एवं इस क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है ।
बसई क्षेत्र के अंतर्गत समस्त शासकीय/अर्दशासकीय कार्यालय बंद किये जाते है । समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेगे । अनुभाग बैरसिया के बसई क्षेत्र में किसी प्रकार के आवागमन की अनुमति नहीं होगी ।
कोई भी व्यक्ति, केवल मेडिकल इमरजेंसी में ही अपने घर से बाहर निकल सकेगा । बसई क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालय/क्लीनिक, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पम्प तथा समस्त शासकीय कार्यालय पूर्व में जारी निर्देशों का पालन करते हुये खुले रहेंगे । इसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बसई क्षेत्र के शासकीय अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्यत: अपना-अपना विभागीय परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे और केवल कार्यालयीन समय में ही आवागमन कर सकेगें उक्त प्रतिबंध निम्नानुसार शिथिल होंगे –
बसई क्षेत्र में चिन्हित मेडिकल दुकान, हास्पिटल गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प एवं समस्त बैंकिंग संस्था प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे । बसई क्षेत्र में घर घर जाकर दूध बांटने बांटने वाले तथा न्यूज पेपर हॉकर प्रात: 6.00 से 10.00 बजे तक मुक्त रहेंगे ।
बसई क्षेत्र में अगर किसी व्यक्ति को अत्यावश्यक स्थिति में क्षेत्र से बाहर जाना अथवा आना है तो, निर्धारित प्रारूप में इस कार्यालय से अनुमति प्रास प्राप्त करना होगी । बसई क्षेत्र में अत्यावश्यक सामग्री दवाईयों का परिवहन करने वाले वाहनों को परिवहन से छूट रहेगी।
बसई क्षेत्र में दूध की दुकानें/दूध और समाचार पत्रों का वितरण प्रात: 6.00 बजे से प्रात: 10.00 बजे तक किया जा सकेगा | बसई क्षेत्र में फल, सब्जी की दुकाने/हाथ टेले आदि भी पूर्णत: बन्द रहेंगे । बसई क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान समस्त निजी दो पहिया/चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बसई क्षेत्र से निकलने वाले राजमार्ग से माल वाहनों को उक्त लॉक डाउन में छूट रहेगी ।