यौन शोषण का आरोपी प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की पडताल शुरू

भोपाल, यौन शोषण के फरार आरोपी प्यारे मियाँ को तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित था। उसे यहां कि पुलिस ने जम्मू कमीर मे श्रीनगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियो का कहना है कि एमपी पुलिस की टीम उसे लेने के लिए रवाना हो गई है, ओर जल्द ही उसे भोपाल लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर पहुचा प्यारे मियां देश से बाहर फरार होने की फिराक मे था, लेकिन महामारी के कारण जारी आवागमन पर लगी पाबंदियो के कारण वो इसमे सफल नही हो पाया था। अफसरो ने उसके देश से बाहर फरार होने की बात पर फिलहाल पूछताछ के बाद ही कुछ भी कहने की बात कही है, सूत्र बताते है कि पुलिस के लिये उसके फरार होकर जम्मू कशमीर पहुचने की बात हैरान कर देने वाली है, ओर अब उसे फरारी मे श्रीनगर तक पहुचाने वाले मददगार भी पुलिस की राडार पर आ गये है, जिनकी धरपकड आरोपी से पूछताछ के बाद की जायेगी। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शाहपुरा के अपराधिक मामले मे 30 हजार रुपये के फ़रार ईनामी आरोपी प्यारे मियां के श्रीनगर में फरारी काटने की सूचना मिली थी। इन सूचनाओ के आधार पर राजधानी पुलिस ने श्रीनगर पुलिस से संपर्क किया और उनके सहयोग से फरार आरोपी प्यारे मियां को श्रीनगर से हिरासत में लिया गया है। मामले मे विधिवत गिरफ्तारी एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस भोपाल की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है, ओर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी को जल्द ही भोपाल लाया जा रहा है।
अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की छानबीन मे जूटी पुलिस
नाबालिग किशोरियों से बलात्कार का फरार इनामी आरोपी प्यारे मियां का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। सूत्रो की मानी जाये तो मामला दर्ज होने की भनक लगते ही अगले दिन सुबह थाने में उसकी पैरवी करने मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड अबु सालेम का करीबी माना जाने वाला एक राजधानी का एक बदमाश पहुंचा था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि अंडर वल्र्ड का यह गुर्गा 6 घंटे से अधिक समय तक थाने में वह आस पास मौजूद था। लगातार अपने रसूखदार संबंधों का हवाला देकर कार्रवाई कमजोर करने पर जोर दे रहा था। हालांकि चाइल्ड लाइन की टीम तब तक थाने पहुंच चुकी थी, और किशोरियो की काउंस्लिंग शुरु की जा चुकी थी।
रातीबढ पुलिस की कार्यवाही सवालो के घेरे मे
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम की आधी रात के बाद इसकी खबर फैलने तक की कारगूजारी की परते अब उधडती जा रही है। जिससे रातीबढ़ पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगने रहे है। बाल आयोग के सामने लड़कियों के बयानों के बाद रातीबढ़ पुलिस पर जल्द ही गाज गिरना तय माना जा रहा है। वहीं मामले की जांच कर रही एसआईटी की अगर मानी जाये तो प्यारे मियां की दुबई में स्थित इंग्लैंड सिटी में व एक अन्य स्थान पर सुपर लग्जरी डुप्लैक्स होने की जानकारी मिली है। जहां प्यारे अपने रसूखदार साथियों के साथ कई बार पहुंचा और रंगरलिया मनाई। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है, कि प्रेस में साधारण कंपोजर से करियर की शुरुआत करने वाला प्यारे तीस-पैतीस सालों में कई सौ करोड़ रूपए का आसामी कैसे बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *