मुंबई, बिग बॉस फेम कलाकार पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी हमेशा सुर्खियां बटोरती है। अब ये दोनों तो खुद को सिर्फ दोस्त बताते हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री कुछ अलग ही कहानी बयां करती है। दोनों को साथ में प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। अब पारस छाबड़ा के बर्थडे पर माहिरा ने उन्हें विश किया है। माहिरा ने अपने करीबी दोस्त के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। माहिरा ने पारस को जन्मदिन की तो शुभकामनाएं दी ही हैं, इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर पारस का निक नेम भी बता दिया है। जी हां, पोस्ट में माहिरा पारस को ‘बिल्ले’ बता रही हैं। माहिरा ने बिग बॉस शो से जुड़ी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए माहिरा लिखती हैं- हैप्पी बर्थडे बिल्ले। अब कहने को तो ये सिर्फ तीन शब्द हैं, लेकिन इस एक लाइन में भी माहिरा और पारस की मजबूत बॉन्डिंग को समझा जा सकता है। वैसे पोस्ट में माहिरा, पारस से मिलने की इच्छा भी जता रही हैं।
माहिरा की इस क्यूट पोस्ट पर पारस ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर माहिरा की इस पोस्ट को शेयर किया है। पारस लिखते हैं- तुम से कुछ समय में मिलता हूं मैं। अब इस समय सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रहा है। फैन्स भी पारस को बर्थडे विश कर उनके दिन को खास बना रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो पारस और माहिरा ने दो म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है। दोनों साथ में बारिश में नजर आ चुके हैं। दोनों ही गानों को फैन्स का भरपूर प्यार मिला था। मालूम हो कि पारस और माहिरा बिग बॉस के घर में दोस्त बने थे। दोनों की नजदीकियां हमेशा सुर्खियों में बनी रहती थी।