मुंबई,अपने जबरदस्त फैशन स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान पिछले दिनों उस समय पापा शाहरुख खान की एक शर्ट पहने एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। जब वह विदेश से अपनी पढ़ाई खत्म कर शाहरुख के साथ मुंबई लौट रही थीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें बोटनेक ग्रे क्रॉप टॉप के साथ ब्लू एंड रेड रंग की एक चेक शर्ट पहने हुए स्पॉट किया गया। जिसके साथ ब्लैक टाइटस और वाइट स्नीकर्स उनके इस लुक इस कम्पलीट कर रहे थे। तस्वीर पर गौर करने पर पता चला कि सुहाना ने जो शर्ट पहनी हुई थी वह उनकी नहीं बल्कि उनके डैडी शाहरुख खान की थी, जिसे उन्होंने अपनी फिल्म जीरो के एक प्रमोशनल इवेंट में पहना था। सुहाना खान के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे क्रॉप टॉप के साथ चेक्ड नॉटेड शर्ट को ब्लैक टाइटस और वाइट स्नीकर्स के साथ टीमअप किया हुआ था। मामले में कुछ यूजर्स का कहना है कि मम्मी के कपड़ों तक तो ठीक था, लेकिन ऐसी भी क्या मज़बूरी आ गई कि पापा के कपड़े भी पहनने पड़ गए।