उज्जैन, गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन उसकी गिरफ्तारी से पहले बुधवार को उज्जैन के 8 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया था. इसमें महाकाल चौकी इंचार्ज और महाकाल थाने के थाना प्रभारी भी शामिल हैं. अब ये सवाल उठता है कि क्या ये पुलिसकर्मी विकास दुबे की मदद कर रहे थे. क्या वे उसे पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दे रहे थे. गिरफ्तारी से ठीक पहले इन पुलिसकर्मियों के तबादले से सवाल खड़े होते हैं.