मुंबई, वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 185 अंक की तेजी के साथ 36,515 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 52 अंक की तेजी के साथ 10755 के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एसबीआई और एक्सिस बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और टाइटन में गिरावट हुई। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 345.51 अंक गिरकर 36,329.01 पर बंद हुआ था और निफ्टी 93.90 अंक की गिरावट के साथ 10705.75 पर बंद हुआ था।