लखनऊ, लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड के जेल में बंद दो आरोपियों पर अब रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया गया है। ये एक्शन लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने लिया है। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की उनके ही आफिस में 18 अक्टूबर 2019 को हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के दो आरोपी यूसुफ खान और हाशिम अली दोनों लखनऊ जेल में बंद हैं। मामले में दिसंबर 2019 में ही पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी थी। इस चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया।
सभी आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाई है। कुछ आरोपियों को इस केस में जमानत भी मिल गई थी। अब लखनऊ जेल में बंद दो आरोपियों पर रासुका लगाया गया है। इस मामले से जुड़े एक आरोपी अशफाक ने बीते मार्च में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके ट्रायल को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को नोटिस जारी किया था। आरोपी अशफाक ने अपनी याचिका में कहा था कि लखनऊ कोर्ट में पेश होने पर उसकी जान को खतरा है, लिहाजा लखनऊ में चल रहे ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।