जयपुर, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश में चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं और चीन का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। इस बीच व्यापारियों ने फैसला किया है कि अब हर दुकान में चाइनीज सामान के बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाया जाएगा।
जयपुर व्यापार मंडल ने जयपुर में राजा पार्क में 15 हजार पोस्टर दुकानों में लगाकर इसकी शुरुआत की। जयपुर व्यापार मंडल ने यह भी फैसला किया है कि अब किसी भी चाइनीज मोबाइल कंपनियों या चाइनीज प्रोडक्ट का डिस्प्ले दुकानों में नहीं होगा। जो लोग चाइनीज मोबाइल खरीदने आएंगे, उन्हें सैमसंग और नोकिया का मोबाइल दिखाया जाएगा।
इसके अलावा जयपुर व्यापार मंडल जयपुर में चलने वाले वाहनों के ऊपर भी बहिष्कार चाइना का स्टिकर लगाएंगे। जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि देश भर के व्यापार मंडलों से फोन आ रहे हैं और जल्दी ही देश भर के व्यापार मंडल के लोग एक साथ चाइनीज प्रोडक्ट के बहिष्कार का फैसला देने वाले हैं। ललित सिंह ने बताया कि हमारे साथ जुड़ने के लिए दुकानदार भी तैयार हैं और हम ग्राहकों को भी जागरूक करेंगे।
राजा बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैयर ने कहा हम लोग व्यापारी देश के लिए नुकसान सहने के लिए तैयार हैं। इस बार चीन के प्रति लोगों में गुस्सा ज्यादा है और उसे सबक सिखाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून की रात चीन के साथ हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे और 70 से अधिक घायल हो गए थे। चीन के सिपाहियों ने धोखा देकर भारतीय सेना पर हमला किया था। चीन की इस धोखेबाजी से पूरे देश में रोष का माहौल है और जगह-जगह प्रदर्शन हो रही है।