टोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं सविता

नई दिल्ली,भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती चाहती हैं। इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम साल 2016 के रियो ओलंपिक में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। सविता ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा, ‘मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। मैं टोक्यो ओलिंपिक में अपनी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं ताकि हम रियो ओलिंपिक की गलतियों को भुला सकें। उस समय हम बिल्कुल नए थे और हमने गलतियां कीं पर टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक में जीत दर्ज कर हमारे पास इतिहास बनाने का अच्छा अवसर है।’
भारतीय टीम अभी एफआईएच विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर है। पिछले 12 साल से भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी रहीं सविता ने कहा कि करियर की शुरुआत में उसमें इतना आत्मविश्वास नहीं था जितना अब है। उन्होंने कहा, ‘शुरूआत में दूसरों की तुलना में मेरा आत्मविश्वास और खेल को लेकर जुनून कम था पर समय के साथ खेल से मेरा प्यार बढ़ता चला गया और मेरा मानना है कि अभी मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शेष है।’ भारतीय हॉकी टीमें कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान यहां के साई सेंटर पर थीं। सविता ने कहा कि इस समय में उन्होंने दूसरी टीमों के खेल का भी आंकलन किया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान हुए ब्रेक से उनमें संयम आया इसके साथ ही उन्हें जिंदगी में छोटे छोटे पलों में खुशी ढूंढने की कीमत समझ में आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *