मुंबई, साहिल खान ने सुशांत सिंह राजपूत की सूइसाइड के बाद एक पोस्ट के जरिये इंडस्ट्री के एक ‘सुपरस्टार’ पर निशाना साधा है। इस दौरान साहिल खान ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर एक एंटरटेनमेंट मैग्जीन के कवर की है। उन्होंने लिखा कि कैसे आउटसाइडर होने की वजह से उन्हें वहां मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साहिल ने पोस्ट इशारों में लिखी है और किसी का नाम नहीं लिखा है। साहिल ने लिखा कि बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म ‘स्टाइल’ के बाद इंडिया के सबसे टॉप मैग्जीन के कवर पर दो इंडिया के सबसे बड़े सपुरस्टार के साथ हो, मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा, जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था। फिर भी वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया नाम बड़े और दर्शन छोटे, गेस करिए कौन? साहिल ने आगे कहा कि अब मुझे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा असली चेहरा दिखा दिया। दुनिया के वो लोग ने टैलंट्स से कितना डरते हैं, 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, सिर्फ स्टार सन को ही काम मिलता है। साहिल ने एक और पोस्ट किया है जिसमें सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज होने की न्यूज है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया के तुमसे बड़ा कोई ‘दबंग’ नहीं है दोस्त और सुशांत सिंह राजपूत को टैग किया है। बता दें कि साहिल ‘स्टाइल’ फिल्म से बॉलिवुड में 2001 में डेब्यू किया था। उनके लुक्स और बॉडी की वजह से उन्हें काफी पॉप्युलैरिटी भी मिली थी। हालांकि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर न चलने के बाद साहिल इंडस्ट्री से दूर हो गए।