दसवीं का मूल्यांकन पूरा 25 तक आएगा रिजल्ट, 12वीं का नतीजा जुलाई मध्य तक संभव

भोपाल,मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा आयो‎जित दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच घोषित किया जाएगा। वहीं 12वीं का रिजल्ट जुलाई के मध्य तक घोषित होगा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा 16 जून को समाप्त हो चुकी है। अब 22 जून से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। वहीं, दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि दसवीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस साल साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं की करीब 1 करोड़ 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है। इसमें 10वीं व 12वीं के 80 लाख कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। वहीं, दसवीं में दो पेपर निरस्त होने से करीब 20 लाख कॉपियां मूल्यांकन होने से रह गई हैं। वहीं, 12वीं की 20 लाख कॉपियों को जांचना बाकी है। पिछले दो-तीन सालों से एक ही तारीख को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट माशिमं जारी करता था। हर साल 15 मई को रिजल्ट जारी होते थे। इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है। दसवीं के बचे हुए दो पेपर निरस्त कर दिए गए। इस कारण 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 12वीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षाएं इस बार जून में आयोजित की गईं। इस बारे में माशिमं के सचिव अनिल सुचारी का कहना है कि 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच जारी किया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट जुलाई के मध्य में घोषित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *