नई दिल्ली,प्रधानमंत्री कार्यालय ने निर्देश जारी किया है ,कि जिन अधिकारियों के 5 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है ।उनका ट्रांसफर अनिवार्य रूप से किया जाए।मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के पास कई ऐसे अधिकारी निजी सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं ।जिनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने निजी सचिव के कार्यकाल को बढ़ाने का अनुरोध प्रधानमंत्री कार्यालय से किया था ।किंतु प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के अनुरोध को दरकिनार कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के जिन मंत्रियों के निजी सचिव का कार्यकाल 5 साल पूरा हो चुका है। उनमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ,वित्त मंत्री अरुण जेटली ,कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, आई टी मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल है।प्रधानमंत्री कार्यालय की सख्ती के बाद अब इन मंत्रियों को अपने नए निजी सचिव की तलाश करके उनकी पद प्स्थापना करानी होगी।