बाबरी मामले पर आडवाणी सहित नौ आरोपियों के बयान दर्ज करने वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करो

लखनऊ, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने तारीखों का ब्यौरा देते हुए शनिवार को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के निदेशक को निर्देश दिया कि वह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और भाजपा नेता डा. मुरली मनोहर जोशी सहित नौ आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए उनके आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करें।
विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने कहा कि एनआईसी को आरोपियों के आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लिखा जाना चाहिए, जिनकी सूची इस आदेश के साथ संबद्ध है। अब आदेश के अनुपालन के क्रम में अदालत का कार्यालय एनआईसी निदेशक को पत्र लिख रहा है। सूची में आडवाणी, डा. जोशी, कल्याण सिंह, महंत नृत्य गोपाल दास, आचार्य धर्मेन्द्र देव, आरएन श्रीवास्तव, जय भगवान गोयल, अमर नाथ गोयल, सुधीर कक्कड के नाम हैं। इन आरोपियों को खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सीआरपीसी की धारा-313 के तहत बयान दर्ज कराना होगा। अदालत ने लगभग एक हजार सवालों की सूची तैयार की है, जो हर आरोपी से पूछे जाने हैं।
सूची में आडवाणी को 30 जून, डा. जोशी को एक जुलाई, कल्याण सिंह को दो जुलाई, आरएन श्रीवास्तव को 22 जून, महंत नृत्य गोपाल दास को 23 जून, जय भगवान गोयल को 24 जून, अमर नाथ गोयल को 25 जून, सुधीर कक्कड को 26 जून और आचार्य धर्मेन्द्र देव को 29 जून को विशेष अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इससे पहले इन सभी आरोपियों के पते अदालत के समक्ष पेश किये गये। अदालत ने आरोपियों के आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एनआईसी को निर्देशित करने के उददेश्य से पते मांगे थे। इससे पहले हरियाणा में सोनीपत जिला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपी राम चंद्र खत्री ने विशेष न्यायाधीश के समक्ष बयान दर्ज कराया था। खत्री एक अन्य मामले के सिलसिले में जेल में बंद हैं। सोनीपत जेल से खराब कनेक्टिविटी के कारण उनका बयान हालांकि दर्ज नहीं किया जा सका। अब अदालत ने बयान दर्ज करने की अगली तारीख सात जुलाई तय की है। विशेष न्यायाधीश ने एनआईसी से कहा है कि वह बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *