लखनऊ, मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में शनिवार को मामूली सुधार हुआ और उनका हालत स्थिर है। मेंदाता अस्पताल के निदेषक डा. राकेष कपूर ने शनिवार को बताया कि राज्यपाल की हालत में पहले से मामूली सुधार है उनकी हालत स्थिर है। उनके लीवर व किडनी में सुधार है लेकिन वह अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। 85 वर्षीय टंडन को गत 11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।