लॉस एंजेलिस, जनवरी में दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म `ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ को भारत में सफलता नहीं मिली थी लेकिन इस फिल्म ने शेष विश्व में 2052.62 करोड का कारोबार करके एक नया इतिहास लिखा था। इस फिल्म के निर्देशक डी.जे. कारूसो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म के चौथे भाग `ट्रिपल एक्स-4′ की घोषणा करने के साथ ही कहा कि इस फिल्म में भी भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वे आगामी सप्ताह इस फिल्म की कहानी और तारीखों के बारे में बातचीत करेंगे।
दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा कारोबार किया था। दीपिका की यह फिल्म भारत में दर्शकों को प्रभावित करने में भले ही नाकाम रही, लेकिन इस फिल्म ने पूरे विश्व में 308 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था। ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज ने जैकी चैन की फिल्म `पुंग फू योगा’ से ज्यादा की कमाई की थी। `पुंग फू योगा’ ने 1,632 करोड रुपए कमाए थे। दीपिका की फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर दस दिनों में ही 137 मिलियन डॉलर की कलेक्शन कर लिया था। ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज में दीपिका के साथ विन डीजल, चीनी पुंग फू स्टार डॉनी येन ने भी काम किया है। उम्मीद की जा सकती है कि यही तिकडी एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी और अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म से दीपिका पादुकोण भारतीय दर्शकों को अपने साथ जोडने में कामयाब होंगी।